पलामू, मई 24 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में 27 मई को जीएलए एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रातः सात बजे से जिला स्तरीय सब जूनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में जिले के किसी भी स्कूल, क्लब के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। वेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी को हजारीबाग में चार जून से प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों की उम्र 30 जून 2025 को 14 वर्ष से कम होना चाहिए। प्रतियोगिता के समय आधार कार्ड लाना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...