सहरसा, सितम्बर 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के कानू टोला स्थित राजदेवी विवाह भवन में लोकदेवता श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद का प्रथम पूजनोत्सव भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा और हर ओर "जय गणिनाथ बाबा" के जयकारे गूंजते रहे। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह, सोनवर्षा नगर पंचायत के चेयरमैन मनीष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री रत्नेश सदा ने बाबा गणिनाथ को नमन करते हुए कहा कि उनके आदर्शों को अपनाना ही समाज कल्याण का वास्तविक मार्ग है। उन्होंने शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा ...