भभुआ, जुलाई 4 -- (पेज तीन) भभुआ। थाना गेट के सामने ई रिक्शा से सब इंस्पेक्टर को धक्का मारने के आरोप में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि थाना में पदस्थापित एएसआई रूपलाल बैठा गुरुवार को ड्यूटी करने के लिए थाना में आ रहे थे। वह जैसे ही गेट के पास पहुंचे, तेज रफ्तार में आ रहे ई रिक्शा ने धक्का मारकर उन्हें घायल कर दिया। इस मामले में ई-रिक्शा चालक सोनहन थाना क्षेत्र के जद्दुपुर गांव निवासी शिवप्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसके ई रिक्शा को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। निर्माणाधिन भवन से गिरकर युवक घायल चैनपुर। थाना क्षेत्र के बिउर गांव के निर्माणाधिन मकान से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल 33 वर्षीय दानिश चैनपुर थाना क्षेत्र के बिउर निवासी धाजा का पुत्...