नई दिल्ली, जनवरी 30 -- 1 फरवरी, 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करेंगी। इस बजट से देश के मिडिल क्लास के साथ सभी सेक्टर को भी काफी उम्मीदें हैं। इनमें ऑटो सेक्टर भी शामिल है। पिछले कुछ सालों से इस सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली है। इसके बाद भी इस सेक्टर में काफी काम किया जाना बाकी है। खासकर, इलेक्ट्रिक व्हीकल का इंफ्रा काफी कमजोर है। आज भी लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदकर उसे शहर से बाहर नहीं ले जा पाते। इस बजट को लेकर कई सुझाव भी आ रहे हैं। मौजूदा पीएम ई-ड्राइव योजना 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेगी। इसमें सरकार के द्वारा प्रति वाहन Rs.5000/kWh की सब्सिडी दी जा रही है, जिसकी अधिकतम सीमा 10,000 रुपए है। इसका मतलब है कि एडवांस्ड बैटरी का उपयोग करने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को अधिकतम 10,000 रुपए की छूट पर खरीदा जा सकता है। ज...