हरदोई, दिसम्बर 4 -- बेनीगंज। थाना क्षेत्र के झरोइया गांव निवासी रामकली को सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने उसकी बैंक खाते से हजारों रुपये निकलवा लिए। ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। रामकली के घर पहुंचे युवक ने खुद को एक गैस सर्विस का कर्मचारी बताया। कहा कि उनकी गैस सब्सिडी नहीं आ रही है। उसने दावा किया कि अगर रामकली आधे पैसे उसे दे दें तो वह उनकी पूरी सब्सिडी निकलवा देगा। युवक के बहकावे में आकर रामकली उसके साथ प्रतापनगर चौराहा स्थित जन सेवा केंद्र पहुंची। वहां से उसने बैंक खाते में जमा 6,800 रुपये निकलवा लिए। युवक ने आधी रकम रामकली को दी और भागने लगा। तभी रामकली ने जन सेवा केंद्र संचालक से पूछा कि सब्सिडी का कितना पैसा निकला है। संचालक ने बताया कि यह सब्सिडी का पैसा नहीं, बल्कि 60 साला पेंशन...