अररिया, मार्च 4 -- भरगामा। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के मुस्लम भाईयों ने सोमवार को दूसरा रोजा रखा गया। रमजान को लेकरपूरे क्षेत्र में रौनक दिखने लगी है। खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाके बीरनगर, विषहरिया, नया भरगामा, हिंगवा, नया भरगामा सहित अन्य गांवों में अकीदतमंदों की चहल-पहल बढ़ गई और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। इधर जामिया ताहिरा लील बनात सिरसिया हनुमानगंज के मौलाना ईशा नोमानी ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का महीना मुसलमानों के लिए सबसे अफजल (श्रेष्ठ) महीना माना जाता है। इस महीने में रोजेदार तीस दिनों तक भूख-प्यास सहकर खुदा की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि रमजान वह महीना है जिसमें शैतान को कैद कर लिया जाता है और जन्नत के तमाम दरवाजे खोल दिए जाते हैं। यह माह सब्र, रहमत और बरकत का म...