झांसी, नवम्बर 7 -- सब्जी व्यापारी सुबह घर से निकला तो कारोबार करने था, पर कुछ देर बाद वह घर पहुंच गया। उसने उल्टी आने पर बताया कि उसने जहर खा लिया है। ये पता चलते ही उसे परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कमलेश कुशवाहा (39) पुत्र गोविंद कुशवाहा था। वह उन्नाव गेट अंदर गोविंद का बगीचा मोहल्ले का रहने वाला था। मृतक गुरुवार सुबह वह घर से सब्जी खरीदने के लिए मंडी जाने की बात कहकर निकला था। थोड़ी देर बाद वह जहर खाकर घर आ गया। मेडिकल में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...