कौशाम्बी, जून 29 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव निवासी दारा सिंह ने पड़ोसी के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की शाम वह सब्जी लेने बाजार गया था। वहां पड़ोसी मंजीत पुत्र सियालाल मिल गया। पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने साथी अमित पुत्र हंसराज निवासी हजारी तारा व 15 अज्ञात युवकों के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...