बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती। नगर थाने के कोठवा भरतपुर निवसी कमला प्रसाद ने तहरीर देकर बताया है कि गत 26 दिसंबर को उनके नाती सनी का जन्मदिन था। इसी दिन बिना बुलाए विपक्षी एकराय होकर उनके घर आए और विवाद करने लगे। इसके बाद अगले दिन सुबह 10 बजे जब उनका बेटा संजय चौहान सब्जी लेने के लिए जा रहा था तो उसे लाठी-डंडे व हॉकी से मारापीटा। बीच-बचाव में आए लोगों को भी अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के शानू, अंश, इन्दल, रामपाल और सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...