हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में घर से सब्जी लेने निकले युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शिवालिक नगर निवासी मोहित कुमार तीन दिसंबर को पीब बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे। मोहित ने अपनी बाइक को टी-92 और टी-93 के सामने खड़ा किया था। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटे तो बाइक मौके से गायब मिली। इंस्पेक्टर शांति गंगवार ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...