काशीपुर, दिसम्बर 31 -- काशीपुर। सब्जी लेने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। बाइक स्वामी ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जसपुर खुर्द निवासी विक्रम सिह राणा पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह राणा ने कुंडा थाना में तहरीर देकर कहा कि 09 अगस्त को वह सब्जी लेने अनाज मंडी, सरखरखेड़ा आया था। उसने अपनी बाइक मंडी में ही खड़ी की थी। बताया कि जब वह वापस आया, तो बाइक वहां नहीं थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...