रांची, सितम्बर 21 -- रांची। आहलूवालिया कंस्ट्रेक्ट इंडिया लिमिटेड में कार्यरत अनुपम पांडेय ने कमलेश महतो, निशांत महतो, उत्तम महतो, रूपक महतो व अजीत महतो पर रंजय कुमार के साथ मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है। अनुपम ने पांच आरोपियों के विरूद्ध विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि रंजय कुमार 19 सितंबर को सब्जी लेने बाजार गए थे। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। उनका मोबाइल छीन लिया। मारपीट में उनको गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...