रुद्रपुर, जुलाई 24 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में लॉक लगी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 5 खेड़ा निवासी सुल्तान अहमद ने बताया कि 11 जुलाई की रात वह किच्छा बाईपास स्थित सब्जी मंडी पर सब्जी लेने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक को लॉक कर सड़क किनारे खड़ा किया था। करीब 20 मिनट बाद जब वह वापस लौटे, तो बाइक मौके से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। सुल्तान अहमद की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...