जौनपुर, जुलाई 6 -- जलालपुर। थाना क्षेत्र के लालपुर गांव स्थित सब्जी मंडी से शनिवार को सुबह सात बजे चोर ने एक बाइक गायब कर दिया। बीबनमऊ गांव निवासी विक्रम प्रजापति मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। बाइक मंडी के गेट के पास खड़ी कर दिया था। सब्जी खरीद कर वापस आया तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद बाइक नहीं मिली तो पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...