गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- भोरे। प्रखंड मुख्यालय में स्थित मंडी से शनिवार को सब्जी विक्रेता की बाइक चोरी कर ली गई। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि थाने के शुक्ल डूमर गांव के प्रेम कुमार सिंह भोरे बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करते हैं । शनिवार को वह बगल में बाइक खड़ी कर सब्जी बेचने में व्यस्त हो गए। सब्जी बेचकर वापस आए तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। ------ रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने का आरोप भोरे। स्थानीय थाने के छठियांव गांव के वीरेश कुमार मिश्र ने पांच लाख रूपए रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दिघवा गांव के कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि गत शनिवार को उनका ट्रैक्टर ईंट ग...