हाथरस, जुलाई 25 -- सासनी, संवाददाता। सुबह सब्जी मंडी परिसर मे सब्जी बेचने आए किसान की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा फिरोजपुर निवासी करीब 25 वर्षीय गौतम पुत्र हजारीलाल सुबह अपनी सब्जी लेकर सब्जी मंडी आया था। सब्जी बेचने के बाद जब वह घर लौट रहा था। बताते है कि जैसे ही वह आगरा अलीगढ रोड स्थित बस स्टैण्ड पर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ गई। वह साईकिल से नीचे उतरकर खडा हो गया। जैसे ही साईकिल से उतरकर खडा हुआ तो बेहोश होकर गिर गया। यह देख मौजूद लोगों की भीड जुट गई। लोगों ने उपचार के लिए गौतम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौतम के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। स्वास्थ्य केंद्र में काफी देर तक उपचार होने के बाद जब गौतम को होश नह...