मोतिहारी, फरवरी 28 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट प्रात:कालीन थोक सब्जी बाजार में तड़के अचानक लगी आग में लाखों रुपये मूल्य की सब्जियां जल कर बर्बाद हो गयीं। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सब्जी व्यवसायी उधो साह ने बताया कि इस घटना में रामाशंकर साह,अनील साह व राजकिशोर साह की दूकानें जल गयीं। कल शिवरात्रि के अवसर पर काफी सामान मंगाये गये थे। बिक्री के बाद उन्हें फूस की बनी झोंपड़ियों में रखा गया था। करीब तीन लाख रुपये की सब्जियों के अतिरिक्त उनके खाता बही के जल जाने से लाखों का बकाया भी डूब गया है। पीड़ित राजकिशोर साह ने साजिश के तहत सब्जी दूकानों में आग लगाये जाने की बात बताते कहा कि इसके पूर्व भी तीन बार इस बाजार में आग लग चुकी है। लेकिन उनकी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है क्योंकि य...