गोरखपुर, मई 29 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के जंगल रामगढ उर्फ चंवरी गांव के अमित कुमार पासवान की तहरीर पर पुलिस ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। खोराबार के जंगल रामगढ़ उर्फ़ चवंरी निवासी अमित कुमार पासवान 16 मई को शाम करीब 4.30 बजे अपने घर से फुर्सतपुर चौराहे पर बाजार में सब्जी खरीदने गया था। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दीपक गौड़, राजन गौड़, मोहन गौड़ पुत्रगण स्व.जगदीश गौड़ एवं राजन पुत्र इन्दजीत तथा भगवानी पत्नी इन्दजीत पहुंचे और एक राय होकर अमित कुमार पासवान को गाली गुप्ता देते हुए लात घूंसे से मारने लगे थे। अमित पासवान का हाथ फैक्चर हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और बीच बचाव किये। इसके बाद आरोपीगण जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...