मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर। शहर के बेकापुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी निकेत कुमार सोनी ने कोतवाली थाना में मोबाइल खो जाने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि गुरुवार सुबह एक नंबर ट्रैफिक पर सब्जी खरीदने के दौरान उसका मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा एस-24 खो गया। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। व्यसायी ने पुलिस से आग्रह किया है कि कहीं उसके मोबाइल का गलत प्रयोग ना हो इसलिये उसे जल्द से जल्द ट्रैक किया जाय। इस संबंध में कोतवाली में सनहा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...