मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव के मद्देनजर नगर पालिका परिषद ने बुधवार को लगने वाली सब्जी की साप्ताहिक पैठ गौर तहसील वाले मजार के निकट करने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने सब्जी विक्रेताओं को नोटिस देने के निर्देश दे दिए हैं। नगर में कोतवाली चौराहा के निकट अग्रवाल सभा भवन के सामने से और सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के सामने से होकर तथा मुख्य बाजार में सब्जी के फड़ बुधवार को लगाए जाते हैं। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में इस बाजार से लोगों को परेशानी होने और मंडलायुक्त के आदेश के परिप्रेक्ष्य में बाजार को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रजनी सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि अगले सप्ताह यह बाजार तहसील वाले मजार के निक...