गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- भांवरकोल। बारिश धान की फसल के लिए काफी लाभप्रद है। लेकिन सब्जी उत्पादक किसानों में निराशा है। मिर्च, टमाटर आदि फसलों में तेज हवा चलने से गिरने भय सता रहा है। दूसरी तरफ लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से निजात मिली है, वहीं धान की फसलों को भी काफी फायदा मिला है। हालांकि लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम खुशगवार हो गया है। उधर करंडा संवादसूत्र के अनुसार रोज कमाने और खाने वाले मजदूरी करने वाले लोग परेशान रहे। सड़कों पर कीचड़ होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...