मधेपुरा, अगस्त 14 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के प्रमाण पत्र वितरण समारोह व कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन किया गया। लौआलगान पूर्वी पंचायत अंतर्गत खोपड़िया में कार्यक्रम का बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादक किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। किसानों को लाभान्वित करने के लिए सरकार लगातार तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। जिला सहकारिता पदाधिकारी शंकर कुमार ने कहा कि किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सब्जी की फसल का सरकारी स्तर पर बीमा किए जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर सब्जी की फसल मे...