अयोध्या, नवम्बर 4 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल पेट्रोल पंप के पास एनएच 27 पर जुबेर गंज सब्जी मंडी के करीब एक पिकअप पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप का एक्सल टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। जिसके चलते पिकप में लादी गई सब्जियां हाईवे पर बिखर गयी। इसके बाद अयोध्या से लखनऊ की तरफ जाने वाली लेन को रोककर हाईवे के किनारे के मार्ग से वाहनों को निकाला जाने लगा। करीब आधे घंटे बाद यातयात बहाल हो गया। मंगलवार की शाम पिकअप अयोध्या नवीन सब्जी मंडी, रायबरेली रोड से सब्जी लेकर लौट रही थी। पलटने के बाद उसमें लदे आलू, टमाटर, बैगन और प्याज जैसी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं। हादसा देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि पिकअप का चालक सुरक्षित है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। घटना की सूचना एनएच 27 टोल टैक्स...