भागलपुर, अगस्त 1 -- प्रखंड क्षेत्र के चांयचक ममलखा में गुरुवार से गंगा कटाव फिर शुरू हो गया। बुधवार को गंगा कटाव स्थिर था, लेकिन अचानक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद गुरुवार को कटाव शुरू हो गया। कटाव को देखने स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। बताया कि जहां पर कटाव बचाओ निरोधी कार्य किया गया था, वहीं धीरे-धीरे कटाव शुरू हो गया है। इसके अलावा बाबूपुर से लेकर शंकरपुर अठगमा तक जिन-जिन इलाकों में गंगा के जलस्तर में कमी आयी थी, वहां फिर धीरे-धीरे अब पानी प्रवेश करने लगा है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने कहा कि कटावनिरोधी कार्य जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...