भागलपुर, दिसम्बर 17 -- सबौर एनएच 80 सड़क पर ओवरलोड फ्लाई ऐश लोड ट्रक की लंबी कतार लग गई। मंगलवार को लंबी कतार ब्लॉक चौक से लेकर जीरोमाइल तक लगी रही। जिसके कारण रुक-रुक कर जाम भी लग रहा था। वहीं ओवरलोड फ्लाई ऐश ट्रकों से सड़क पर धूल गिर रही थी। जिसके कारण सड़क पर आवागमन में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबौर नगर पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार झा ने कहा कि ट्रकों से फ्लाई ऐश की धूल सड़क पर गिरकर परत बन जाती है, जिसके हवा के साथ उड़ने पर लोगों को काफी नुकसान होता है। उन्होंने समस्या समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...