देवघर, मई 6 -- सारठ। सारठ थाना क्षेत्र के सबेजोर गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी कर ली गई। घटना के संबंध में पीड़ित योगेंद्र रवानी, महेंद्र रवानी और शैलेंद्र रवानी ने कहा कि रविवार रात घर के कई सदस्य सूर्याहु पर्व का प्रसाद लेने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान चोरों में मौका पाकर घर का दरवाजा तोड़कर लगभग 50 हजार रुपए नकदी समेत जेवरात आदि मिलाकर लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली गयी। पीड़ितों ने कहा कि चोरों को कैसे पता चला कि आज की ही रात घर के अधिकांश लोग बाहर हैं। इसको लेकर पीड़ितों ने आसपास के लोगों द्वारा चोरों को सहयोग करने की आशंका जतायी है। घटना के बाबत पुलिस को दी गयी शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...