नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा। एक व्यक्ति के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध न कराने और उन्हें नष्ट करने के आरोप में सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज हुआ है। केस सेक्टर-47 चौकी प्रभारी सोनू कुमार की ओर से राजेश राय के खिलाफ दर्ज कराया गया। एससी-एसटी ऐक्ट से संबंधित मामले की सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय जांच कर रहे हैं। एसीपी के निर्देश पर चौकी प्रभारी आरोपी राकेश राय को साक्ष्य के लिए नोटिस तामील कराने गए थे। चौकी प्रभारी ने राकेश से उनके सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर से कुछ फुटेज मांगी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने मामले से संबंधित डाटा को डिलीट कर दिया। ऐसा करने पर उसके खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध न कराने और उन्हें नष्ट करने के आरोप में केस दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...