अलीगढ़, मई 13 -- फोटो.... अलीगढ़। एएमयू की कक्षा 12 की छात्रा सबीरा हारिस और उनके जोड़ीदार काइनन ने अंतरराष्ट्रीय शॉटगन प्रतियोगिता, साइप्रस में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। दोनों निशानेबाज अब जर्मनी में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। सबीरा अब 19 मई से जर्मनी में शुरू होने वाले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। साइप्रस में उनकी यह उपलब्धि भारत की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग में बढ़ती साख को दर्शाती है और उभरती प्रतिभाओं की क्षमता और भविष्य की संभावनाओं को उजागर करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...