नई दिल्ली, मई 5 -- टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मां की तरह ही इंडस्ट्री में पहचान बना रही हैं। हाल ही ही में पलक तिवारी की फिल्म भूतनी 1 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पलक की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों और क्रिक्टस की तरफ से फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में प्रशंसा करने वालों में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी भी शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी कास्ट की बहुत प्रशंसा की, जिसमें पलक तिवारी की एक्टिंग की खासतौर पर सराहना की है। मुझे यकीन है कि तुम शानदार हो सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म भूतनी का 15 सेकंड लंबा टीजर शेयर किया। इसके साथ ही सबा ने अपनी पोस्ट में पूरी कास्ट के लिए बधाई लिखी है। सबा ने पोस्ट में खासतौर पर...