भभुआ, सितम्बर 8 -- ट्राई बेकर में सबार ने न्यू जलपाईगुड़ी टीम को एक गोल से हराया रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सबार गांव में रविवार को जश्न मनाया गया। सबार की टीम ने फुटबॉल मैच जीत दर्ज की है। टीम के खिलाड़ियों के पहुंचते ही गांव के लोगों ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते विजय जुलूस निकाला। न्यू कैमूर स्पोर्ट्स क्लब सबार के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ गांव का भ्रमण किया और अपनी जीत का जश्न मनाया। न्यू कैमूर स्पोर्ट्स क्लब सबार के कोच और रिटायर्ड दारोगा गुदरी शर्मा ने बताया कि यह मैच शिक्षक दिवस पर बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी में आयोजित हुआ था। बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में कैमूर की टीम का मुकाबला पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी की टीम से हुआ। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। निर्धारित समय 30-30 मिनट खेल खेलने के बाद किसी टीम ने एक-...