मुजफ्फरपुर, मई 25 -- सकरा। सबहा-मरीचा सड़क का एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और विधायक अशोक कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि सबहा-मरीचा सड़क लाइफलाइन है, जो करीब 15 किलोमीटर लंबी है। यह सड़क पटना से दरभंगा और मधुबनी जिले के जयनगर को जोड़ती है। एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आरसीडी और ग्रामीण विभाग की जो भी सड़कें हैं उस पर 30 जून तक काम शुरू हो जाएगा। सीएम ने बरसात से पहले काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सबहा से मरीचा सड़क भविष्य में दो लेन बनेगी। इस मौके पर जदयू अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा, सकरा प्रमुख मो. नूर आलम, मुख्य पार्षद मो. हैदर अली, अंजना कुशवाहा, रिंकू देवी, पूर्व प्रमुख पवन कुमार, मो. इमरान, जिला पार्षद अनिल कुमार, सुरेश राय, अभिषेक ठाकुर, मुखिया रमेश कुशवाहा, मनोज सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...