आजमगढ़, जनवरी 24 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर शनिवार को शहर के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश यादव ने कहा कि यूपी को राज्य का दर्जा 24 जनवरी 1950 को मिला था। प्रदेश तेजी से आत्मनिर्भर होने की ओर बढ़ रहा है। देश में यूपी सबसे पहले विकसित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के साथ कदम मिलाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2017 से 2026 तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देकर रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर और स्वरोजगार के माध्यम से लगभग 2 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। सरकार गरीबों को पक्के मकान और आयुष्मान भा...