आगरा, अक्टूबर 23 -- इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित आगरा विकास प्राधिकरण की 10 टाउनशिप में सबसे पहले नर्मदा पुरम का विकास किया जाएगा। इस टाउनशिप के लिए आवश्यक भूमि पर विकास प्राधिकरण का कब्जा मिल गया है। अन्य कॉलोनियों के लिए जमीन लेने के विकास प्राधिकरण ने मुआवजा तो बांट दिया था, लेकिन अभी तक किसानों से कब्जा प्राप्त नहीं हुआ है। पिछले दिनों विकास प्राधिकरण और प्रशासन की टीम ने कब्जा लेने का प्रयास किया था, लेकिन किसानों के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा था। विकास प्राधिकरण ने ग्वालियर रोड पर अगस्त में 138 हेक्टेयर की अटल पुरम योजना लांच की। पहले फेज के पहले सेक्टर के भूखंडों के आवंटन भी कर दिए। अब प्राधिकरण इनर रिंग रोड पर रायपुर, रहनकला में करीब 449 हेक्टेयर में 10 टाउनशिप बसाने जा रहा है। पहले यहां ग्रेटर आगरा के नाम से करीब 612 हेक्टेयर म...