शामली, जुलाई 17 -- थाना क्षेत्र के कैराना मार्ग निवासी नवनीत गोयल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने अपने फार्म हाउस में टयूबवेल का निर्माण कराया था। जिसकी हॉद के लिए 30 किलो सरिया मंगाया गया था। पीड़ित का आरोप है कि रात के समय अज्ञात चोरों ने सबमर्सिबल का तार उपकरण सहित सरिया को भी चोरी कर मौके से फरार हो गए। सुबह जब पीड़ित मौके पर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...