मैनपुरी, सितम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के कनकपुर सादा नवादा में बिजली करंट लगने से एक युवक की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। हादसा युवक द्वारा सबमर्सिबल का तार लगाते समय हुआ। परिजन युवक को फिरोजाबाद इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। क्षेत्र के ग्राम कनकपुर सादा नवादा निवासी नंदकिशोर जाटव का पुत्र विनय कुमार आईटीआई का छात्र है। वह गुरुवार दोपहर 3 बजे सबमर्सिबल का तार लगाते समय खुले तार की चपेट में आ गया और घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन युवक को फिरोजाबाद इलाज के लिए ले गए, जहां रास्ते में 19 वर्षीय विनय ने दम तोड़ दिया। परिजन युवक के शव को लेकर अपने साथ घर लेकर आए। घटना से पिता व मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में शोक का माहौल पैदा हो गया है। इस संबंध में थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई है।...