मैनपुरी, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा में सबमर्सिबल पंप में आए बिजली करंट से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्राम सिरसा निवासी 38 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र जगदीश शनिवार सुबह खराब सबमर्सिबल पंप को सही कर रहा था। तभी अचानक पंप में करंट आ गया। जिसकी चपेट में आकर युवक बेहोश होकर गिर गया। परिजन आनन-फानन में सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सुपुर्द कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...