लखीमपुरखीरी, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को योगाभ्यास की सभी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयुष विभाग ने शहर की राजापुर मंडी के चबूतरा नम्बर पांच पर योग का मुख्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल मौजूद रहेंगे। सुबह साढ़े पांच बजे से योगाभ्यास के लिए सभी को बुलाया गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरबंश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर नवीन मंडी स्थल राजापुर के चबूतरा नम्बर पांच पर आयोजन किया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा डीएम, एसपी, सीडीओ सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों और शहर के लोगों, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। सुबह साढ़े पांच बजे आ...