वाराणसी, अप्रैल 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिख पंथ के नौवें गुरु तेगबहादुर का 404वां प्रकाशोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। गुरुद्वारा नीचीबाग में विशेष आयोजन हुआ। यहां रागी जत्था ने सबद गायन से संगत को निहाल किया। सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने गुरुघर में मत्था टेका। अटूट लंगर बरताया गया। गुरु तेग बहादुर को 'हिन्द के चादर के नाम से भी जाना जाता है। सब्र, संतोष, सहनशीलता और अकाल पुरख में अटूट विश्वास इनकी शहादत को शिखर तक पहुंचाता है। गुरुद्वारा नीचीबाग में सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ होने लगी थी। ये स्थान गुरु तेगबहादुर की चरण स्पर्श भूमि है। पंथ के प्रसिद्व रागी जत्था भाई तवनीत सिंह चंडीगढ़ वाले, हजूरी रागी गुरुद्वारा गुरुबाग के भाई नरिन्दर सिंह और हजूरी रागी गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग के भाई रकम सिंह ने संगत को निहाल किया। शाम में लं...