आगरा, फरवरी 15 -- प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता 26 फरवरी से 3 मार्च तक झांसी में होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली आगरा मंडल की टीम का जिलास्तरीय ट्रायल 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से एकलव्य स्टेडियम में होगा। ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी की का जन्म 1 जनवरी 2009 या उसके बाद हुआ हो। ट्रायल में प्रतिभाग की इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी आयु प्रमाण पत्र, स्वयं एवं माता-पिता का आधार कार्ड व सीएमओ द्वारा जारी आयु व चिकित्सा प्रमाण पत्र लेकर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...