जमुई, अक्टूबर 23 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के चारो विधानसभा में जनता पूरी तरह चुनावी मोड में आ गयी है। पर्व रहने के कारण काफी संख्या में लोग परदेश से गांव आए हैं। शाम के समय गांव के चौराहों पर चुनावी चर्चाएं बहुत ही तेजी से शुरू हो गयी है। जनता का कहना था कि क्षेत्र का विधायक ऐसा होना चाहिए जो सबों को लेकर एक साथ चले। इलाके के विकास में अपनी भागीदारी दिखाए। विधायक ऐसा हो जो विधानसभा की पटल पर इलाके की समस्याओं को बखुबी रख सके। जिले में अब भी काफी विकास की जरूरत है। हालांकि जमुई जिला नक्सल होने के कारण यहां काफी विकास के कार्य किए गए। कुछ यही हाल बाजार व स्टैंडों में मौजूद चाय की दुकानों पर देखने को मिलती है। यहां भी चुनावी चर्चाएं काफी मनोरंजित साबित हो रहा है। विधायक ऐसा हो जो जात-पात न कर इलाके के विकास की बात करे। शिक्षा, अस्...