मेरठ, अगस्त 3 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए कांटे का मुकाबला होगा। सीटों में कटौती से एक-एक सीट पर तीन से अधिक विद्यार्थी दावेदार होंगे। मेरठ कॉलेज में मात्र 120 सीटों पर ऊंची मेरिट के छात्रों का फोकस रहेगा। मेरठ मंडल में एलएलएम के 26 कॉलेजों में केवल मेरठ कॉलेज ही एकमात्र एडेड कॉलेज है। बाकी सभी कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंस स्कीम में एलएलएम कोर्स चल रहा है। सत्र 2025 में सीट कटौती के बाद कॉलेजों में एलएलएम की केवल 920 सीटें हैं। सीटों का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। शनिवार को एंट्रेंस टेस्ट के बाद 3069 छात्र-छात्रा प्रवेश की लाइन में हैं। ऐसे में प्रत्येक सीट पर 3.3 छात्र-छात्रा की प्रवेश के दावेदारी है। बीते सत्र में 1640 सीटें थी। यदि प्रस्तावित सत्र में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सीट...