मिर्जापुर, अगस्त 22 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बहुआर गांव में बुधवार की देर रात्रि ग्रामीण साहित्य जागरण मंच के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को तालियां बजाने एवं ठहाके लगाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अदलहाट की कवियत्री विभा सिंह के सरस्वती वंदना मेरे पतझड़ सा जीवन को हे शारदे मां ऐसा मधुमास मधुवन बना दीजिए से हुआ। सोनभद्र की कवियत्री कौशिल्या चौहान ने हमारी शान है बेटी, हमारी जान है बेटी, करूणा और ममता के गुणों की खान है बेटी, सोनभद्र के ही हास्य कवि दिवाकर द्विवेदी मेघ ने माई बाबू बदे भयल हउवा बीए पढ़ै लागल बा बेटउवा, कुशीनगर के अवध नारायण अवधू ने हंसमुख पत्नी को पाकर पति लोग सदा सुख पाते हैं। चंदौली के सुरेश अकेला ने सबके...