पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर। पलामू के प्रख्यात प्राध्यापक प्रो. सुभाष चंद्र मिश्र के व्यक्तित्च पर शिक्षक परशुराम तिवारी के संपादन में रचित पुस्तक, सबकी आस सुभाष, प्रकाशित हो गया है। पुस्तक का लोकार्पण भी शीघ्र होगा। परशुराम तिवारी ने बताया कि पुस्तक शीघ्र ऑनलाइन शॉप पर भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जीएलए कॉलेज में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष रहे प्रो. सुभाष चंद्र मिश्र के व्यक्तित्व से संबंधित यह पुस्तक उनके बारे में जानने का अवसर आम पाठक, विद्यार्थियों को देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...