जौनपुर, सितम्बर 16 -- जफराबाद। क्षेत्र के रासीपुर गांव के साईं बाबा मन्दिर मैदान में मंगलवार को जनजागरण पड़ाव कार्यक्रम में जय गुरुदेव आश्रम मथरा के सन्त पंकज महाराज ने अनुयायियों को सम्बोधित करते कहा कि ईश्वर प्रदत्त इस मानव शरीर को इस तरह से बर्बाद न करें। सन्तों द्वारा बताई गई नाम-योग साधना को करके अपनी आत्मा का कल्याण करा लें। सन्त सत्गुरु भ्रमण करके आत्माओं के जागरण का काम करते हैं और साधना का मार्ग बताकर बन्धनों से मुक्त करते हैं। सबके कल्याण की सोचना ही मानव धर्म है। आज सनातन मार्ग को लोग भूल गये हैं। उन्होंने संस्था द्वारा संचालित विद्यालय, अस्पताल, पेयजल की आपूर्ति, भण्डारा गौशाला सहित अन्य धर्मार्थ कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव सिरकोनी ब्लाक के ग्राम जमैथा गांव के लिये प्रस्थान कर गई।...