रुडकी, मई 26 -- खाद्य पूर्ति कार्यालय में सफेद राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सफेद राशन कार्ड नहीं बनने के चलते अधिकतर लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। रुड़की तहसील क्षेत्र में इस समय पीले सफेद और गुलाबी राशन कार्डों की संख्या 93,450 के करीब है। इनमें पीले राशन कार्ड की संख्या सबसे अधिक है क्योंकि तीन साल पहले खाद्य पूर्ति कार्यालय की ओर से चले अभियान में गलत तरीके से बनाए गए सफेद कार्डों को निरस्त कर दिया गया था। वहीं बहुत से लोगों ने स्वयं ही सफेद राशन कार्ड निरस्त कराए थे। इसके बाद से लगातार लोग सफेद राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनके सफेद कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। सोमवार को भी क्षेत्र के लोग खाद्य पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे। इनमें से अधिकतर उपभोक्...