घाटशिला, सितम्बर 15 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत और सानाहातू पंचायत में सफेद पत्थरों का अवैध खनन बड़े पैमाने पर जारी है। कई जगहों पर खनन कर पत्थरों का अवैध भंडारण किया गया है। पत्थरोंको रात के अंधेरे में हाइवा और ट्रकों के जरिए दूसरे स्थानों पर भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बड़ामचाटी के आसपास रैयती जमीन पर कई महीनों से यह अवैध खनन चल रहा है। रैयती जमीन के अलावा कहीं कहीं पर सरकारी और वन भूमि पर भी पत्थरों का अवैध खनन हो रहा है। यहां सफेद पत्थरों के बड़े-बड़े बोल्डरों को तोड़ कर निकाला जा रहा है। इन पत्थरों को तोड़कर जंगल झाड़ियों को बीच भंडारण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पत्थरों को पश्चिम बंगाल में भेजा जाता है। ‌खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई न...