मुजफ्फर नगर, जून 14 -- गांव सफीपुर में शनिवार को अभिजीत मुहूर्त के समय शिव मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी द्वारा शनिदेव मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी गई। मंदिर की नींव की पांच ईंट रखने वालों में संजय त्यागी एडवोकेट, कुणाल त्यागी, रोशन पाल, देवराज त्यागी व शिवम त्यागी शामिल रहे। पंडित पवन शर्मा लुहसाना ने भूमि पूजन के बाद विधि विधान से हवन भी सम्पन्न कराया। हर्षोल्लास के साथ बाद शनिदेव महाराज का प्रसाद वितरण किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से गांव सफीपुर में खुशी और भक्ति का माहौल बना हुआ है। मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीण बढ़ चढ़कर दान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...