अमरोहा, सितम्बर 30 -- अमरोहा। मिशन शक्ति 5.0 के तहत मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा के नेतृत्व में कार्यालय पर सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने हिल्टन कान्वेंट स्कूल से आई छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने को लेकर जागरूक किया। आरआई हरिओम सैनी ने छात्राओं को वाहनों की फिटनेस से संबंधी जानकारी दी। कहा कि जानमाल की सुरक्षा के लिहाज से निजी व कामर्शियल वाहनों की फिटनेस कराना जरूरी है। ऐसा न करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। इसके बाद एक दिन के लिए एआरटीओ बनीं स्कूल की छात्रा सफिया जैगम ने एआरटीओ प्रशासन की कुर्सी संभाली। सफिया ने पंजीयन पत्रावलियों का निरीक्षण कर ई-रिक्शा पंजीकरण की जानकारी ली। ई-रिक्शा के शत-प्रतिशत प...