लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ। आईआईएम रोड स्थित प्रेरणा स्थल के पास सफारी की टक्कर से घायल इलेक्ट्रिशियन संतोष (45) की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मूलरूप से बाराबंकी के लोनी कटरा निवासी संतोष खदरा में किराए पर रहते थे। रविवार को वह अपने साथी यश गुप्ता के साथ स्कूटी से लौट रहे थे। वह आईआईएम रोड पर प्रेरणा स्थल के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार सफारी ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। टक्कर से स्कूटी सवार संतोष और यश गुप्ता दोनों चोटिल हो गए थे। वहींद्व टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सफारी नाले में जा गिरी थी। सोमवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...