गाजीपुर, अप्रैल 23 -- गाजीपुर (जमानियां)। कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुलभ शौचालय की साफ सफाई नहीं हो रही है। यही नहीं हालत यह है कि शौचालय का दरवाजा तक टूटा है। गंदगी के चलते यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को शौच करने में समस्या हो रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। नगरवासियों के मांग पर 2007 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शौचालय का निर्माण कराया गया था। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों की अनदेखी से शौचालय बद से बदतर हो गए हैं। महिला, पुरुष मरीज मुंह मोड़ने को बेबस हो चुके है। इसके साथ ही विभाग की उदासीनता से शौचालय की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। केंद्र प्रभारी चिकित्सक गुलाब शंकर पटेल ने बताया कि इसके लिए विभागीय स्तर पर साफ सफाई के लिए प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...